Posts

आमल की एकादशी कब है 2022 मे और उसका महत्व शुभ समय चलिए जानते है

आमल (आमला) की  एकादशी कब है 2022 मे और उसका महत्व शुभ समय  चलिए जानते है  आमल एकादशी    -  रंग भरनी एकादशी   को आंवला  एकादशी   भी कहते हैं. इस साल रंगभरी  एकादशी  14 मार्च दिन सोमवार को है. इस दिन सोमवार, सर्वार्थ सिद्धि योग और पुष्य नक्षत्र का सुंदर संयोग बना है. हिन्दू धर्म में पंचांग के अनुसार हर महीने में दो एकादशी होती है जो की बहुत फल दायक होती है एकादशी का व्रत सभी पापो का विनाश करने वाला होता है दो एकादशी जो की एक अमावश्या के बाद आती है  और दूसरी पूर्णिमा के बाद आती है फाल्गुन  मास की  शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि कोआमल  एकादशी के नाम   से  जाना जाता है हिन्दू पंचांग के  अनुसार इस वर्ष  आमल   एकादशी (14 )मार्च 2022 को दिन सोमवार को यह व्रत रखा जायेगा  आमल एकादशी  तथा वृक्ष उत्पति  आमल एकादशी के दिन  हरी विष्णु और आवले के वृक्ष की पूजा की जाती है आवले का पेड़ विष्णु भगवान को  बहुत पसंद है इसका पवित्र व्रत विष्णु लोक की प्राप्ति करने वा...
Recent posts